Haryana- फतेहाबाद में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में महिला की मदद

Haryana- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रतिया शाखा द्वारा स्थानीय निवासी तरसेम चंद्र की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उसकी पत्नी सीमा रानी को दाे लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। चेक प्रदान करने के बाद शाखा प्रबंधक करण मल्होत्रा, अधिकारी गरिमा गर्ग तथा शिवानी ने बताया कि तरसेम चंद्र ने यह योजना ली थी लेकिन कुछ समय बाद उसकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शाखा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को यह राशि प्रदान कर दी गई। चेक हासिल करने के बाद विधवा सीमा रानी ने बैंक की कार्य प्रणाली पर संतोष जताया तथा कहा कि यह स्कीम इस दुख की घड़ी में उनके जख्मों पर मरहम का काम करेगी। शाखा अधिकारियों ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी जो कि मात्र 20 रुपये वार्षिक देने से 2 लाख का दुर्घटना बीमा सुरक्षित करती है। विशेष कर गरीब परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नाम मात्र प्रीमियम भरकर यह स्कीम अवश्य देनी चाहिए। ज्ञात रहे यह शाखा पहले भी अनेक योजनाओं के तहत पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान कर चुकी है।

Haryana- Jaipur- विधानसभा में गूंजा मंत्री के फोन टैपिंग का मामला, हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही दाे बार स्थगित

Related Articles