Raipur- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने बस्तर से पदयात्रा करेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Raipur- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे। इस दौरान पंडित शास्त्री ने एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, धर्मांतरण देश का सबसे बड़ा मुद्दा है, इसका प्रमुख कारण अशिक्षा है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा क‍ि, विदेशी फंडिंग से देश में धर्मान्तरण हो रहा है। धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उनका देश निकाला करवाएंगे। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए छग के बस्तर से पदयात्रा करेंगे। पंडित शास्त्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा करूंगा। विश्व की सेकेंड लार्जेस्ट चर्च छग के जशपुर में है। जशपुर और बस्तर से पदयात्रा निकालकर हिंदुओं की घर वापसी कराएंगे। देशभर में धर्मांतरण रोकने के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल बनाए जाएंगे, इसका ऐलान उन्‍होंने किया।

Raipur-Saif Ali Attacker Police Custody: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर की पुलिस कस्टडी 29 जनवरी तक बढ़ाई गई

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की जरूरत बताई –

मध्यप्रदेश में धार्मिक नगरों में शराब बंदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति हैं। मैं उनसे राजिम में होने वाले कुम्भ के दौरान शराबबंदी पर बातचीत करूँगा।

Related Articles