Fatehabad- अग्निवीर भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवाराें काे हिसार में बुलाया
Fatehabad- सेना भर्ती कार्यालय, हिसार द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमेन श्रेणी तथा सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक द्वारा आयोजित भर्ती रैली में भाग लेने वाले सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा श्रेणी के चयनित उम्मीदवारों की सूची 19 सितंबर, 2024 को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।
सेना भर्ती कार्यालय, हिसार के भर्ती निदेशक ने शनिवार को चयनित उम्मीदवारों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा किअग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेडमेन श्रेणी के चयनित उम्मीदवार 25 सितंबर को सुबह 8 बजे तथा सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा श्रेणी के चयनित उम्मीदवार 27 सितंबर को सुबह 8 बजे सेना भर्ती कार्यालय, हिसार में सभी मूल दस्तावेज के साथ पहुंचें।
उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जाति प्रमाण पत्र सामान्य कैटेगरी शपथ पत्र, स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र, केवल ओपन स्कूल से पढ़े उम्मीदवार जमा नहीं किया है, वे उम्मीदवार इन प्रमाण पत्रों को भी साथ लायें। सभी उम्मीदवार आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर भी साथ लेकर आएंगे।