Bhopal- दुर्घटना में घायल विद्युत कार्मिकों को 10 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता
Bhopal- म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की कल्याणकारी प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कंपनी के नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स से नियोजित कार्मिकों के साथ कार्य के दौरान घटित घातक व अघातक दुर्घटना या मारपीट की घटनाओं के दौरान घायल होने पर पीडि़त कार्मिकों को अधिकतम 10 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता दिये जाने के लिये क्षेत्रीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा के आधार पर मुख्य महाप्रबंधक द्वारा स्वीकृतिप्रदान की जाती है। वर्तमान मे कुल 9 पीडित कार्मिकों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है। इनमें से जबलपुर क्षेत्र के 5, सागर क्षेत्र के 2, रीवा एवं शहडोल क्षेत्र के एक-एक कार्मिक को आर्थिक सहायता का भुगतान किया जा चुका है।
Bhopal-Uttarakhand- नवोदय विद्यालय के फैब्रिकेटेड भवन में लगी भीषण आग, स्टाेर में रखा सामान जलकर राख