Jammu- धूमधाम से किया गया श्री गणेश भगवान जी का विसर्जन
Jammu- रियासी के ओपन एयर थिएटर रामलीला मैदान में सात सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विराजमान किए गए भगवान श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा का विसर्जन साेमवार काे चिनाब दरिया में किया गया। इससे पहले रियासी में ढोल नगाड़ों की थाप पर शोभा यात्रा को निकाला गया।
लगातार 10 दिन तक रोजाना सुबह संध्या को आरती कर पूजा की जाती थी उसके बाद भंडारा का आयोजन कमेटी द्वारा किया जाता था जिसमें सैकड़ो की तादाद में भक्तजन शाम को प्रसाद ग्रहण किया करते थे आज बड़े ही धूमधाम से श्री गणेश भगवान जी का विसर्जन किया गया सुबह विधि पूर्वक पूजा अर्चना हवन कर फिर एक शोभा यात्रा निकाली गई और चिनाब दरिया में पूजा अर्चना करने के उपरांत भक्तजनों ने विसर्जन किया।
Jammu-Bikaner- भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय महिला संस्कार सम्मेलन