Chhatisgarh- पुलिस व नक्सली में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
Chhatisgarh- नक्सल विरोधी अभियान में निकले डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने की चर्चा है। घटना स्थल से पुलिस ने कुछ हथियार जब्त किया।
Chhatisgarh- also read- सीबीआई ने छापे के दौरान वरिष्ठ पोस्टमास्टर और पीआरओ को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 23 जून को थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम आमझर व मुंहकोट के जंगल में डीआरजी जवान नगरी नक्सल विरोधी अभियान चलाने निकले थे, तभी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ घंटों चली। मुठभेड़ में एक अज्ञात नक्सली ढेर हो गया है। वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने एक एसएलआर हथियार सहित अत्यधिक मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है। देर शाम तक पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी रही। नक्सली मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस जवान, सीआरपीएफ, एसटीएफ समेत पूरा फोर्स सक्रिय हो गया है। आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।