Fatehabad- लाभ कमाने के चक्कर में युवक ने लाखों गंवाए
Fatehabad- ऑनलाइन पेमैंट ट्रांसफर कर लाभ कमाने के लालच में टोहाना का एक युवक ठगी का शिकार हो गया और छह लाख 85 हजार रुपये से हाथ धो बैठा। अब पीडि़त युवक ने गुरुवार को पुलिस को शिकायत देकर ठगों पर कार्रवाई की मांग की है।
इस बारे पुलिस को दी शिकायत में प्रेम नगर टोहाना निवासी कशिश बंसल ने कहा है कि उसका एचडीएफसी बैंक में अकाऊंट है जोकि गुगल पे से लिंक है। उसकी माता गरिमा बंसल का अकाऊंट भी गुगल पे से लिंक है जोकि लेन-देन के लिए वही इस्तेमाल करता है। 14 जून दोपहर को उसके टेलीग्राम अकाउंट पर ई-वे के एक गु्रप में मैसेज आया, जिन्होंने कुछ टास्क पूरा करने पर प्रॉफिट देने का झांसा दिया। वह भी इनके झांसे में आ गया और कुछ टास्क पूरा होने पर आरोपियों ने उसके पास 50-50 व 100-100 रुपये भेजे।
इसके बाद इन लोगों ने उसे पैमेंट ट्रांसफर करने पर 30 प्रतिशत तक के लाभ का लालच दिया। वह इनकी बातों में आ गया। इसके बाद इन लोगों ने उससे अलग-अलग गुगल पे खातों में रुपये डलवाए। इस तरह इन लोगों ने ठगी व जालसाजी करते हुए उससे कुल छह लाख 85 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी जब उसके रुपये वापस नहीं आए तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इस पर पहले उसने अपने स्तर पर ठगों की तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में शहर टोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।