Imphal- मणिपुर में 260 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
Imphal- मणिपुर में 260 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने राज्य के सेनापति जिले के माओ से जॉन (32) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
Imphal- also read-Rudrapryag Accident- : अलकनंदा में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 9 से ज्यादा लोगों की मौत की आ रही खबर
उसके कब्जे से संदिग्ध ब्राउन शुगर से भरे 22 साबुनदानी बरामद किये गये, जिनका वजन पैकेजिंग के वजन सहित कुल 260 ग्राम है। इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।