Jammu and Kasshmir- कचरा उठाने का किराया वसूलने पहुंची टीम को सहना पड़ा विरोध
Jammu and Kasshmir- नगर परिषद व जिला प्रशासन की टीम आज उधमपुर के मुख्य बाजार में पहुंची और दुकानदारों से डोर टू डोर कचरा उठाने का किराया मांगने लगी। जिसका विरोध स्थानीय दुकानदारों द्वारा किया गया। इस पर व्यापार मंडल की टीम भी मौके पर पहुंची और इस किराए वसूली का विरोध करने लगी जिसके बाद तहसीलदार उधमपुर व एडीसी उधमपुर मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया। लोगों का कहना है कि शहर में सफाई व्यवस्था नहीं है। पानी की सही तरह से निकासी नहीं है। सड़के टूटी-फटी पड़ी है और उसके बावजूद भी नगर परिषद व जिला प्रशासन दुकानदारों से अधिक किराया वसूल रहा है जो कि सरासर गलत है।
Jammu and Kasshmir- also read-Bihar- गंडक नहर में छोड़ा पानी,किसानों को मिली राहत
वही व्यापार मंडल ने कहा कि पहले भी इसको लेकर कई बार बात हो चुकी है लेकिन कहीं ना कहीं नगर परिषद अपनी मनमानी कर रहा है। उनका कहना था कि दुकानदार गार्बेज चार्ज देने के लिए तैयार है लेकिन नगर परिषद द्वारा जो रेट तय किए गए हैं वह अधिक है जिसे दुकानदार नहीं दे सकते। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि नगर परिषद दुकानदारों को हर सुविधा प्रदान करेगी लेकिन उसके लिए गार्बेज कलेक्शन का जो किराया बनता है वह दुकानदारों को देना होगा। काफी देर हंगामा के बाद व्यापार मंडल व जिला प्रशासन द्वारा इसे लेकर बैठक करने का फैसला लिया गया। इसके बाद अब इन सब मुद्दों को उसमें हल किया जाएगा।