नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग का नया फरमान
कोरोना वायरस को रोकने के लिए पहले करें प्रतिज्ञा फिर निकलें बाहर
प्योंगयांग, एजेंसी। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुछ क्रूर कानून लागू कर दिए हैं। इस कानून के तहत अब चीन से सटे सीमा के इलाकों में रहने वालों या उन इलाकों की यात्रा करने वालों से प्रतिज्ञा करवाई जा रही है कि वो इस वायरस को फैलने से रोकने में मदद करेंगे। साथ ही ये नियम भी लागू कर दिया गया है कि कोई भी बिना पास के कहीं आ-जा नहीं सकता है।
यदि वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस देश के लोगों को पता है कि तानाशाह किम जोंग उन का कानून कितना सख्त है और ना मानने वालों को क्या सजा मिल सकती है। दरअसल अब नॉर्थ कोरिया में भी कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है। यहां पर कुछ दिन पहले एक संक्रमित व्यक्ति पाया गया था, उसके बाद से ही तानाशाह ने राज्य में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही इमरजेंसी लागू कर दी गई थी। तानाशाह ने वैसे तो पहले ही अपने देश में रहने वालों पर कोरोनावायरस को फैलाने से रोकने के लिए सख्त नियम लागू कर रखे हैं मगर उसके बाद अब ऐसी प्रतिज्ञाएं भी करवाई जा रही हैं कि वो लोग कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में हर मदद करेंगे।