jammu-kashmir -डीजीपी स्वैन ने सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
jammu-kashmir-पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जम्मू-कश्मीर आर.आर. स्वैन ने शनिवार को सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। डीजीपी स्वैन ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक सामान्य और परिचालन अवलोकन के लिए करनाह के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया।
बारामूला संसदीय क्षेत्र, जिसका हिस्सा करनाह है में 20 मई को मतदान होने जा रहा है।
अपने दौरे के दौरान डीजीपी स्वैन ने सुचारू और सुरक्षित चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तैनाती रणनीतियों का भी आकलन किया और चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में संभावित चुनौतियों से निपटने के उपायों पर चर्चा की।
डीजीपी स्वैन ने पुलिस पोस्ट टीटवाल में वहां तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दरबार लगाया। उन्होंने अधिकारियों और जवानों से बातचीत की, उनकी चिंताओं को सुना और उनका मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान डीजीपी के साथ एडीजीपी एलएंडओ जम्मू-कश्मीर विजय कुमार, डीआइजी एनकेआर विवेक गुप्ता और एसएसपी कुपवाड़ा शोभित सक्सेना भी थे।