Mumbai News-नांदेड़ में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा
Mumbai News- नांदेड़ जिले के शिवाजी नगर में स्थित निजी फाइनेंस कंपनियों के दफ्तरों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह छापा मारा है। इस कार्रवाई में विभाग के लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इस बारे में आयकर विभाग ने अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के औरंगाबाद, मुंबई और नासिक के अधिकारी और कर्मचारी सुबह सात बजे से शिवाजी नगर में पांच से सात जगहों पर एक साथ छानबीन कर रहे हैं। इन कंपनियों में भंडारी फाइनेंस और आदिनाथ फाइनेंस प्रमुख हैं।
Mumbai News- Also read-UTTARAKHAND- सरकार का दावा- उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में आई कमी, अब तक 1063 आग की घटनाएं