Bhopal- हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण प्रारंभ
Bhopal- स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। यह चिकित्सकीय दल 13 मई तक सिंगारचोली एयरपोर्ट रोड स्थित मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी हज हाउस में हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण करेगा। 13 मई के बाद टीकाकरण से वंचित हज यात्रियों के लिए जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। चिकित्सकीय दल द्वारा हज यात्रियों को मेनेनजाइटिस एवं पोलियो के टीके लगाए जा रहे हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इन्फ्लूएंजा का टीका भी लगाया जा रहा है।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए वयस्क बीसीजी टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं अन्य नियमित टीकाकरण भी किया जा रहा है। परीक्षण उपरांत हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हज हाउस में आने वाले लोगों के लिए बीसीजी, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं नियमित टीकाकरण के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है। यहां पर बच्चों के टीकाकरण के साथ साथ बीसीजी का टीका 60 साल से अधिक उम्र के लोगों, टीबी के पांच साल पुराने रोगियों, मधुमेह रोगियों समेत 6 विभिन्न श्रेणियों के लोगों को लगाए जा रहे हैं। इस साल भोपाल से लगभग 1100 नागरिक हज यात्रा पर जा रहे हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण और विभाग द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है।