Up News-सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी को नहीं मिली राहत, 13 मई को अगली सुनवाई

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है। जस्टिस संजय सिंह की बेंच ने मामले की सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख तय की है।

अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट की ओर से चार साल की कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा पर रोक से संबंधित याचिका हाई कोर्ट में दायर की है। हाई कोर्ट में जस्टिस संजय सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गाजीपुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 01 जून को मतदान होगा। इस चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है। अफजाल अंसारी का चुनाव लड़ना अब हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर है।

Up News-Delhi News- चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल की नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली भाजपा सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर।

Related Articles