Kotak Mahindra Bank-RBI की बैंकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाई ये रोक

Kotak Mahindra Bank- देश के लोगों के सेंसिटिव डेटा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Kotak Mahindra Bank को तत्काल प्रभाव से आनलाइन नए कस्मटमर जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि, RBI के इस फैसले के बाद बैंक अपने ग्राहकों को सेवा देना जारी रख पायेगा, RBI के इस फैसले में क्रेडिट कार्ड धारक भी शामिल है।  RBI ने अपनी एक प्रेस रिलीज में कहा कि RBI ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35A के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए

Kotak Mahindra Bank-also read-Jaipur-कहीं आप भी किसी “मोहम्मद हाफिज” के झांसे में मत आ जाना , डॉलर के बदले रुपए चाहता था

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर काम बंद करने का आदेश दिया है., हालांकि, बैंक अपने पहले से जारी क्रेडिट कार्ड ग्राहकों सहित अपने मौजूदा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना जारी रख सकेगा. RBI ने कहा कि यह कार्रवाई वर्ष 2022 और 2023 के लिए RBI की IT जांच में पता चले महत्वपूर्ण कमियों और ग्राहकों की चिंताओं और इन चिंताओं को व्यापक और समयबद्ध तरीके से संबोधित करने में बैंक की ओर से लगातार विफल होने के बाद की गई है|

Related Articles