Himanchal Pradesh -श्री नैना देवी में अनियंत्रित बस की चपेट में आई महिला, मौत
Himanchal Pradesh – शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्री नैना देवी मंदिर में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। सोमवार को बस अड्डा पर बसों की भरमार थी। तभी एक बस अनियंत्रित होकर पहले महिला को टक्कर मारी और उसके बाद गाड़ी से टकराती हुई पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला यूपी के अलीगढ़ से देवी दर्शन के लिए आई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी विक्रांत ने बताया कि हादसे में अलीगढ़ की महिला की मौत हुई है और पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
Himanchal Pradesh -also read-RANCHI NEWS-ट्रैफिक नियम का उल्लघंन करने वाले से 328 का कटा चालान
Himanchal Pradesh -also read-Maharashtra – किराये के आलीशान विला मे चल रही थी पोर्न मूवी की शूटिंग.. 5 लेडी पोर्न स्टार सहित 13 क्रिएटर अरेस्ट.. विदेश मे भी बताई गई इंडियन पोर्न की डिमांड.. अर्पण विला मे बनी USA स्टाइल पोर्न हुई रिकवर