Uttar Pradesh-पूर्व विधानसभा के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Uttar Pradesh- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक रहे आशुतोष टण्डन के निधन के बाद रिक्त हुई लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के ओपी. श्रीवास्तव और कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश सिंह चौहान ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है।

भाजपा के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने अपने समर्थकों के साथ सुबह के वक्त हनुमान सेतु मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन किये और प्रसाद प्राप्त किया। ओपी श्रीवास्तव अपने नामांकन के लिए वाहनों का जुलूस लेकर निकले। जुलूस में मंत्री सुरेश खन्ना, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Uttar Pradesh-also read-Himanchal Pradesh- दस साल से भाजपा के पास सत्ता, जनता को दें अपने काम का हिसाब: कांग्रेस

कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने नामांकन किया तो उनके जुलूस में समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी शामिल हुए। नगर निगम की राजनीति से आने वाले मुकेश ने नामांकन के बाद दावा किया कि वह इंडी गठबंधन के प्रत्याशी हैं। उन्होंने नामांकन कर दिया है और उनके प्रचार में सपा कार्यकर्ता भी हैं।

Related Articles