Delhi News-दिल्ली वासियों को अगले साल मार्च तक मिलती रहेगी मुफ़्त बिजली
Delhi News-दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। CM अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पावर सब्सिडी स्कीम को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 31 मार्च, 2025 तक दिल्ली के सभी परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी। यह जानकारी दिल्ली की ऊर्जा मंत्री अतिशी ने दी।
अतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पिछले 9 सालों से अपने वादों को पूरा कर रही है। सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली के करीब 22 लाख परिवारों को फ्री में बिजली मिल रही है ।
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार घरों को हर महीने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देती है। इससे ज्यादा 201 यूनिट से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली का यूज करने वाले घरों को दिल्ली सरकार की तरफ से बिल में 50 फीसदी तक की छूट यानी सब्सिडी दी जाती है। उससे भी ज्यादा के यूज पर बिल पूरा देना पड़ता है
Delhi News-also read-Women’s Day 2024 -महिला दिवस पर पीएम मोदी का देश को तोहफा. LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हुआ