Jharkhand Train Accident -झारखण्ड में बड़ा रेल हादसा, तेज़ ट्रेन यात्रियों को चीरती हुई निकल गई , दो की मौत

झारखंड के जामताड़ा बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से 12

Jharkhand Train Accident -झारखंड के जामताड़ा बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये. इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई

 

Jharkhand Train Accident -also read –Uttar Pradesh NEWS -IAS अभिषेक का इस्तीफ़ा मंजूर,इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Jharkhand Train Accident -झारखंड के बड़ी रेल दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में जामताड़ा के काला झरिया स्टेशन के पास देर शाम यह दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार ट्रेन कई लोगो के ऊपर से गुजर गई, जिसमें 12 लोगों के मरने की खबर है. घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भागलपुर जा रही अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलने पर ड्राइवर ने ब्रेक मारकर उसे रोक दिया था. इसी बीच आग लगने की खबर से सहमे कई लोग ट्रेन के धीमे होते ही पास वाले ट्रैक पर कूद गए. उसी दौरान दूसरी से तेज रफ्तार झाझा-आसनसोल ट्रेन वहां से गुजरी. जिसके चपेट में कई यात्री आ गए. इस घटना में मरने वाले यात्रियों की फिलहाल पहचान हो गई है. उनके नाम सिकंदर कुमार निवासी जमुई बिहार और दूसरे का मनीष कुमार निवासी कटिहार बिहार हैं

 

Related Articles