गाजीपुर के दिलदार नगर में धारदार हथियार से गला रेतकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव में खेत में बने घर में अधेड़ की गला रेतकर अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और एसओ दिलदारनगर पहुंच गये। पीड़ित परिवार तथा अन्य लोगों ने बातचीत कर पुलिस अधीक्षक ने घटना के बारे में जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महेंद्र बिंद उम्र 57 वर्ष जो खेत में बने घर में रहते थे हत्यारों ने उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।