बाइक बोट कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें वजह
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हुए अरबों के घोटाले के मामले में थाना दादरी में एक महिला ने बाइक बोट कंपनी के निदेशक समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है, यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। दादरी के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नोएडा सेक्टर-30 की रहने वाली नीरज शर्मा ने बृहस्पतिवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड तथा अन्य लोगों ने कहा कि 62,100 रूपए के निवेश पर 12 महीने तक 9,765 रूपए की किस्त दी जाएगी, जिससे कुल 1,17,180 रूपए मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि सात बाइक के लिए इन लोगों ने पीड़िता से 4, 34, 700 रूपए ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने धोखाधड़ी करके न तो उसके पैसे दिए और न ही उन्हें कोई किस्त मिली। कंपनी के कार्यालय पर संपर्क करने पर उन्हें एक चेक दिया गया जो पास नहीं हुआ।
पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने कई अन्य लोगों के साथ भी बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लोभ देकर ठगी की है। महिला ने जिन अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है उनमें संजय भाटी; सचिन भाटी, विनोद कुमार, दीप्ति बहल, करण पाल, विजय पाल कसाना, राजेश भारद्वाज, पवन भारती, पुष्पेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, सुनील कुमार प्रजापति, आनंद पीडी पटेल तथा अन्य शामिल हैं ।