मंत्री नंद गोपाल नंदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को फोन पर जान से मारने के लिए किसी अज्ञात शख्स ने धमकी दी है। जिसके बाद मंत्री नंदी ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में धमकी देने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरु कर दी। मामले में पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर धमकी भरा कॉल आया था। अब इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक मंत्री नंद गोपाल नंदी को सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके तुरंत बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 4 मोबाइल नंबरों को लेकर हजरतगंज कोतवाली में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है।