UP Nikay Chunav: अब कुशभवनपुर होगा सुल्तानपुर! सीएम योगी के सामने आया यह बड़ा प्रस्ताव
सुल्तानपुर। यूपी निकाय चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग से पहले सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने की मांग आज एक बाक फिर उठी है। दरसअल शहर में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य डॉ. एमपी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए एक पत्र दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस पत्र में लिखा है कि भगवान कुश के नाम पर स्थापित यह नगरी पौराणिक काल से ही कुशभवनपुर के नाम से जानी जाती थी। कालांतर में मोहम्मद गौरी ने इस पर कब्जा करने के बाद इसका नाम सुल्तानपुर कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि सुल्तानपुर की जनता विगत कई वर्षों से कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति के माध्यम से पौराणिक नाम पुनः रखने के लिए संघर्ष कर रही है।
इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने नियम 103 के तहत सदन में इस विषय पर चर्चा का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार भी कर लिया गया था। साथ ही इस विषय पर सदन में चर्चा भी हुई थी। तब देवमणि द्विवेदी ने कहा था कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था। पहले इसे कुशभवनपुर नाम से ही जाना जाता था।
यहीं सीताजी ठहरी थीं, उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट बना हुआ है। यही नहीं बल्कि सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था। उस समय मुगलों ने इसका नाम बदल दिया था। ऐसे में इसका पुराना नाम होने से जहां गर्व की अनुभूति होगी। वहीं सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।