Up Nikay Chunav 2023: ड्यूटी के दौरान मैनपुरी SDM की हार्ट अटैक से मौत, वीआरएस के लिए किया था आवेदन

मैनपुरी। यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज गुरुवार को सुबह सात बजे से जारी है। वहीं जारी मतदान के बीच मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से आज सुबह मौत हो गई। वीरेंद्र कुमार निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्योंति खुड़िया में निर्वाचन अधिकारी थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि वीरेंद्र कुमार मित्तल पहले से ही बीमार रहते थे। इसके लिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। ऐसे में वो लगातार काम कर रहे थे। 2018 बैच के पीसीएप अधिकारी रहे वीरेंद्र कुमार पिछले दो साल से मैनपुरी जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थे। कुरावली और मैनपुरी सदर तहसील के एसडीएम भी रहे हैं।

वीरेंद्र कुमार वर्तमान में जिला कार्यालय से संबद्ध थे। सिविल लाइन स्थित आवास पर सुबह वीरेंद्र कुमार ड्यूटी के तैयार हो रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द हुआ। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, सीडीओ विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शोक जताया है।

Related Articles