श्री योगी की भाषा शैली संत जैसी नहीं… सपा नेता रामगोपाल यादव ने CM Yogi पर बोला हमला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अहंकार से भरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आइना दिखायेंगे। प्रो. यादव ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी। कर्नाटक के चुनाव में भाजपा को 30 से 40 सीट मिलना भी बड़ी बात है। प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के दिग्गज कर्नाटक में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं मगर सच्चाई यह है कि भाजपा की हालत कर्नाटक में पतली है।

श्री योगी की भाषा शैली संत जैसी नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर हमला करते हुये उन्होंने कहा कि श्री योगी की भाषा शैली संत जैसी नहीं है। भगवा पहनने वाले के सम्मान में सभी लोग नतमस्तक रहते है लेकिन मुख्यमंत्री योगी जिस भाषा को बोलते है वो संत की भाषा हो ही नही सकती। बसपा प्रमुख मायावती पर प्रहार करते हुए कहा कि हर कोई यह बात भली-भांति जानता है कि बसपा भाजपा की बी टीम है। उन्होंने दावा किया कि सपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी।

भाजपा की सरकार में कोई बजट नहीं दिया गया
भाजपा की सरकार में नगर निगम, नगर पालिका परिषद को कोई बजट नहीं दिया गया, नतीजे के तौर पर शहरी इलाकों में कोई काम काज नही हो सका है जबकि अखिलेश सरकार में बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं को नगर ने को बजट दिया गया था जिसके वजह से शहरी क्षेत्रों में खासी तादात में विकास योजनाएं संचालित हुई जिसका फायदा स्थानीय जनता को मिला था।

जनता सपा को वोट देना चाहती है
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई काम नही किया जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है इसी लिये जनता सपा को वोट देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के पास कुछ नही होता है तो सपा नेताओं को सिर्फ गाली देने लगते है। मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजल अंसारी की सजा को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मुकदमे होते हैं जो गंभीर होते हैं हमें उस पर नहीं बोलना चाहिए। न्यायालय से जुड़ा मामला है। न्यायालय के मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।

Related Articles