केके सचान और नरेन्द्र सिंह यादव भाजपा में हुए शामिल, बृजेश पाठक ने दिलाई शपथ
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके सचान तथा पूर्व मंत्री एवं सात बार विधायक रहे नरेन्द्र सिंह यादव (फर्रूखाबाद) ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में इनके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष फर्रूखाबाद मोनिका यादव, सपा से फर्रूखाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सचिन सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टिंबर एसोशिएन व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी व्यापार सभा मोहनीश त्रिवेदी अपने समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हुए।
श्री पाठक ने भाजपा मेे शामिल होने वाले बसपा और सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पटका पहनाया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकारें जन-जन की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रही हैं। भाजपा के अंत्योदय विचारधारा के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों के लोग लगातार बड़ी संख्या में भाजपा परिवार में शामिल हो रहें हैं।