अमेठी: भगवा कुर्ता पहनने पर कांग्रेसियों ने की साथी को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में भगवा रंग का कुर्ता पहनने से खफा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के एक पूर्व उपाध्यक्ष को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर अमेठी पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गुरूवार दोपहर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के सामने कांग्रेस कार्यालय में उनकी जमकर पिटाई की गई। पीड़ित ने बताया कि वह किसी काम से कार्यालय के बगल से जा रहा था कि कुछ कांग्रेसी उन्हे बुला कर कार्यालय ले गए जहां उनके भगवा कुर्ता पहने पर आपत्ति जताते हुए टिप्पणी किया।

विरोध करने पर उसकी लोहे को रॉड वा डंडे से जान लेवा हमला बोल दिया। वहां मौजूद कांग्रेसियों ने जम कर अखिलेश की पिटाई किया जिसमे उसे गंभीर चोटे आई। पीड़ित की शिकायत पर अमेठी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कर विधिक कार्यवाही कर रही है। थानाध्यक्ष अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले में पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles