Arun Govil: रील के ‘राम’ ने किये अयोध्या दर्शन, महंत नृत्यगोपाल दास से की मुलाकात
अयोध्या। अस्सी के दशक में रामानन्द सागर निर्देशित हिन्दी धारावाहिक ‘रामायण’ में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की भूमिका निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल ने सोमवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
अरुण गोविल ने अपने अयोध्या प्रवास के सम्बन्ध में महंत नृत्यगोपाल दास को बताया कि वह श्रीरामजन्मभूमि की ऐतिहासिक संघर्ष गाथा पर ‘695’ नामक फिल्म बना रहे हैं। अयोध्या नगरी का कण-कण हमारे लिये वंदनीय, पूजनीय, पूज्य संत एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या से श्रीराम मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार हो रहा है। वह दिन दूर नहीं जब प्रभु अपने पावन अधिष्ठान पर विराजमान होकर हमारे जैसे भक्तों को दर्शन देकर कल्याण करेंगे।
उन्होंने कहा “ भगवान राम, सत्य का अवतार, नैतिकता का आदर्श, आदर्श पति और सबसे बढ़ कर आदर्श राजा हैं। हमारा अहोभाग्य रहा कि हम प्रभु के पात्र को अभिनय के माध्यम से जीवंत कर सके। आज उनकी जन्मभूमि पर पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास जी की अध्यक्षता में सरकार द्वारा गठित ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण तीव्रता से हो रहा है।”
‘695’ नामक फिल्म को शदानी के द्वारा बनाया जा रहा है। इसका मतलब है कि छह दिसम्बर को बाबरी विध्वंस और नौ नवम्बर पर राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट से आया था तथा पांच अगस्त को भूमि पूजन हुआ था। अयोध्या में राम मंदिर के संघर्ष पर बन रही फिल्म शदानी बना रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने संत महंतों की मौजूदगी में फिल्म का मुहूर्त किया है और बताया है कि इस फिल्म को बनाने का अर्थ क्या है।
उन्होंने बताया कि छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचे का विध्वंस हुआ था और नौ नवम्बर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था तथा पांच अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री ने रामलला के निर्माण की नींव रखी थी। इसलिए फिल्म का नाम ‘695’ रखा गया है। राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भगवान रामलला की मूर्ति को जन्मभूमि में विराजमान कराने वाले बाबा अभिराम दास का चरित्र निभा रहे लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक रामायण के मशहूर कलाकार रामायण के राम अरुण गोविल काम कर रहे हैं।
अरुण गोविल श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास एवं उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास से भेंट की। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता एवं संघ प्रचारक पुरुषोत्तम नारायण से विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम् में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या जी के विकास को लेकर लोकहित में सरकार द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि मंदिर आंदोलन पर आधारित इस फिल्म में मैं अयोध्या आया हूं और एक सन्यासी की भूमिका में हूं।