खून से सना कपड़ा, सीढ़ियों पर लाल धब्बे के निशान… अतीक के दफ्तर का नजारा देख उड़े पुलिस के होश!
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस में इस समय पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को अतीक के दफ्तर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले हैं साथ एक चाकू भी बरामद हुई है जिस पर ब्लड के छिंटे पड़े है।
इसके अलावा कुछ कपड़े भी मिले हैं, जिन पर खून लगा हुआ है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह खून किसका है। पुलिस टीम मौके पर सबूत इकट्ठा कर रही है। भारी संख्या में अतीक के दफ्तर के बाहर जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।