बार्सिलोना ने रोका एटलेटिको का विजय अभियान, खिताब के करीब पहुंचा
मैड्रिड। बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड के पिछले छह मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को रोककर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में खिताब जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। बार्सिलोना ने फेरान टोरेस के 44वें मिनट में किए गए गोल की मदद से एटलेटिको को 1-0 से हराया जिससे वह चार साल में पहली बार स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है।
बार्सिलोना के 30 मैचों में 76 अंक हैं और उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। रियाल मैड्रिड के 30 मैचों में 65 अंक हैं। अभी आठ दौर के मैच होने बाकी हैं। एटलेटिको का इस हार से पिछले 13 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान भी थम गया। वह 30 मैचों में 60 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बना हुआ है। अन्य मैचों में सेविला ने विल्लारियाल को 2-1 से जबकि वेलेंसिया ने एल्ची को 2-0 से हराया।