बड़ा खुलासा! अतीक से पहले भी मिला चुका था शूटर लवलेश, ज्वाइन करना चाहता था गैंग! जानें फिर क्या हुआ
लखनऊ। माफिया अतीक और अशरफ के हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल शूटर लवलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वो प्रयागराज में अतीक अहमद से मिल चुका है।
पूछताछ के दौरान शूटर लवलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह अतीक का खौफ और उसके जलवा देखकर इतना प्रभावित था कि वो अतीक गैंग ज्वॉइन करना चाहता था। इसके लिए वो अतीक से मिलने प्रयागराज के चकिया दफ्तर पहुंच गया था। इस दौरान उसकी अली से मुलाकात हुई थी। हालांकि, किसी वजह के चलते लवलेश ने अतीक के गैंग जुड़ नहीं सका।
इतना ही शूटर लवलेश ने पूछताछ में एसआईटी को बताया कि जब वो अतीक से मिला तो वो चकिया दफ्तर में सोफे पर बैठा हुआ था और उसके आस पास बंदूक लिए उसके लोग खड़े हुए थे। अतीक के सामने की तरफ बड़े-बड़े कारोबारी और व्यापारी जमीन पर दरी में बैठे हुए थे। लवलेश ने बताया कि अतीक का ये वर्चस्व देख वो गैंग जॉइन करना चाहता था।