अतीक-अशरफ मर्डर: स्टे इन होटल के रूम नंबर 203 में रुके थे तीनों शूटर, बारी-बारी से की रेकी
प्रयागराज/अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्या के मामले में अब परत दर परत खुलने लगी है। शनिवार को होटल से मोबाइल बरामद होने के बाद अब सीसीटीवी फुटेज से भी टीम को काफी सुराग मिले हैं।
बतादें कि तीनो शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह प्रयागराज रेलवे स्टेशन के एक नंबर गेट के सामने स्टे इन होटल के रूम नंबर 203 में रुके थे।
यहीं से यह तीनों शूटर अतीक अहमद और अशरफ की रेकी करने के बाद होटल में आ जाते थे। 15 अप्रैल की रात यह तीनों शूटर कैल्विन हॉस्पिटल पर मौजूद रहते हैं और जैसे ही अतीक और अशरफ आते हैं, उन दोनों भाइयों की गोली मारकार हत्या कर देते हैं।
एसआईटी की टीम ने आज होटल पहुंचकर छानबीन की और वहां पर मौजूद रजिस्टर के साथ-साथ वहां पर लगे सीसीटीवी के सारे फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। वही होटल मैनेजर से बात करने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि सारे रिकॉर्ड पुलिस वाले ले गए हैं।