लूटपाट का विरोध करने पर एक दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली, मौत
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 58 थानाक्षेत्र में सेक्टर- 62 स्थित रजत विहार कालोनी के पास लूट-पाट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार देर रात को रचित चौहान नामक युवक खोड़ा में अपनी दुकान बंद कर जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सेक्टर 62 के रजत विहार कॉलोनी के पास उससे लूट-पाट करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि जब रचित ने विरोध किया तब बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। उनके अनुसार रचित को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।