प्रतापगढ़: सपा नेता गुलशन यादव पर महिला ने दर्ज काराया छेड़खानी और लूट का मुकदमा, जानें पूरा मामला
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाने में समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव के खिलाफ छेड़खानी व लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुलशन यादव पर यह मुकदमा उनके पड़ोस में रहने वाली महिला ने दर्ज कराया है। बता दें गुलशन यादव रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
सपा ने इन्हें कुंडा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था। गुलशन यादव के पड़ोस में रहने वाली महिला ने कुंडा कोतवाली में छेड़खानी, लूट, मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने गुलशन पर कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में गुलशन सहित पांच लोगों को आरोपी बना गया है।
गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव कुंडा नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष हैं। वह इस बार फिर सपा प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही हैं। गुलशन यादव पर मुकदमा दर्ज होने से चुनाव का माहौल गर्म हो गया है।