Atiq-Ashraf Murder Case: एक्शन मोड में मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय गृह मंत्रालय को योगी सरकार ने सौंपी रिपोर्ट
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। यूपी गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय प्रसाद और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बैठक के बाद यह रिपोर्ट भेजी गई है। इस रिपोर्ट में क्या लिखा गया है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि शनिवार देर रात को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से मामले में रिपोर्ट तलब की गई थी।
बता दें अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में माहौल न बिगड़े इसके लिए हर तरह से नजर रखी जा रही है। प्रयागराज समेत पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा आस-पास के जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है। साथ ही सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने, राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करने की हिदायत दी है।