कौशांबी से अतीक अहमद के दो करीबियों को पुलिस ने पूछताछ के लिये उठाया

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के दो करीबियों को पूछताछ के लिये उठाया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चाकवन उर्फ खालिसपुर गांव से पुलिस ने आज अतीक अहमद के दो करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। चाकवन निवासी नसीम अख्तर उर्फ सोनई एवं उसके पुत्र दानिश के नजदीकी संबंध अतीक अहमद से बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अतीक को दोनो किस तरह सहयोग करते थे,इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles