बॉलीवुड: गदर 2 से पहले फिर दिखी ‘तारा सिंह’ की झलक, तस्वीरें देख फैंस बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म गदर से तारा सिंह के लुक में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सन्नी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है। ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल जहां तारा और सकीना के रोल में नजर आएंगे, वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे जीते के रोल में दिखेंगे।

फिल्म की कहानी 1954 से 1971 के बीच की कहानी दिखाई जाएगी, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। इसी पीरियड में भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध को भी दिखाया जाएगा।
सनी देओल ने तारा सिंह के लुक में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।तस्वीरों में सनी येलो शर्ट और ग्रे कलर की पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

सनी खुद को शीशे में देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सनी ने लिखा- ‘रिफ्लेक्शन्स’। गौरतलब है कि फिल्म ‘गदर 2’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और सिमरत कौर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।

Related Articles