दुनिया के लिए खतरा है कम्युनिस्ट पार्टी : अमेरिका
झूठ बोलता है चीन, अमेरिका की सुरक्षा व अर्थव्यवस्था की बलि नहीं चढ़ा सकते
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से दुनिया को वाकई बड़ा खतरा है। चीन की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वह अहम मौके पर भी सच नहीं बोलता। चीन से रिश्तों को लेकर ट्रंप प्रशासन सही दिशा में कदम उठा रहा है। हम हर कीमत पर अमेरिकी लोगों की आजादी सुरक्षित और सुनिश्चित करेंगे।पोंपियो ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से वास्तविक खतरे को 2015 में ही भांप लिया था। यही कारण है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसकी पहली झलक व्यापार के मुद्दे पर दिखी। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हमारी बौद्धिक संपदा चुरा कर वापस हमें ही बेच रही थी। चीनी सरकार द्वारा प्रायोजित कंपनियां साइबर चोरी में लिप्त थीं और हमें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रही थीं। आज की दुनिया में कोई देश ऐसा नहीं करता। चीन की करतूतों से अमेरिका में नौकरियां खत्म हो रही थीं क्योंकि बौद्धिक संपदा ही हमारे देश में रोजगार के अच्छे अवसर पैदा करती है।