मुठभेड़ में दिल्ली का बदमाश घायल, गिरफ्तार
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस ने बुधवार की आधी रात को मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है। उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में 24 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि पुलिस वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक लालबाग की ओर से आते हुए दिखायी दिए। उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस पर फायर करते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए बदमाशों को घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम दिल्ली के राजीव नगर निवासी सलमान उर्फ टीपू बताया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में अभियुक्त ने फरार बदमाश की पहचान अपने भागे साथी हरि उर्फ छोटू के रूप में की है। उसकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं।