पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से धोया, सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा बरकरार
पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप में करो या मरो के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद संभलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद (51) और शादाब खान (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक के रूप में बड़ा झटका लगा है। वहीं रिली रोसो भी 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कप्तान तेम्बा भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं माक्ररम भी 20 रन बनाकर आउट हुए। शादाब ने एक ही ओवर में बावुमा और एडन के विकेट झटके। 99 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को 6ठां झटका पार्नेल के रूप में लगा है जिन्हें वसीम जूनियर ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में रिजवान क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद हारिस ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेले हैं। हारिस 11 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्होंने 15 गेंद में 6 रन बनाए। एनरिक नॉर्खिया ने शान मसूद को आउट करके पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है। मोहम्मद नवाज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए हैं। नवाज के आउट होने के बाद इफ्तिखार और शाबाद के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। शादाब ने 22 गेंद में 55 रन की पारी खेली, जबकि इफ्तिखार ने 35 गेंद में 51 रन बनाए। पाकिस्तान ने आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 65 रन बनाए।ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में दो टीमें जाएंगी, भारत और दक्षिण अफ्रीका अभी फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में क्रम से नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर हैं। पाकिस्तान ने पहले तीन मैचों में से महज एक मैच जीता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगर वह आज हार गए तो सेमीफाइनल की दौड़ से आउट हो जाएंगे, लेकिन अगर पाकिस्तान जीत भी जाता है, तो उसे बचे हुए मैचों के रिजल्ट पर नजर बनाए रखनी होगी।दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला नीदरलैंड से होगा और वहीं भारत को अगले मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ना है। वहीं पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से होगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पाकिस्तान को मैच से पहले फखर जमां के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। फखर जमां टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे और नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में खेलने उतरे थे, लेकिन चोट के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से आउट हो गए हैं