पांच पर युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज, मां ने लगाया आरोप-आरोपितों के साथ मिली थी पुलिस
अमेठी । पीएम रिपोर्ट आने के बाद संग्रामपुर पुलिस की आंख खुली। आत्महत्या बताने वाली पुलिस ने देर शाम मृतक के बाबा की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने भी देर रात थाने में पहुंचकर मातहतों को जमकर डांट लगाई। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये संग्रामपुर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया है।संग्रामपुर थाने के गजियापुर मजरे रामगढ़ निवासी इंद्रपाल वर्मा के बेटे राहुल वर्मा का शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर एक कमरे में मिला था। स्वजन ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस लगातार इसे आत्महत्या का रूप देने में लगी थी। इसी को लेकर पुलिस ने घटना के बाद परिवारजन से घटना की तहरीर न लेकर सूचनात्मक तहरीर ली थी।शाम को शव के पीएम रिपोर्ट में राहुल के शरीर में कई गंभीर चोट मिले हैं। जिससे उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। रिपोर्ट आने के बाद संग्रामपुर पुलिस की आंख खुली। आनन फानन में मृतक के बाबा राम बहादुर वर्मा से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।इन पर दर्ज हुआ मुकदमा : गांव के भारत वर्मा, इनकी पोती पूनम वर्मा, पत्नी हंसा देवी, भारत की बेटी इंद्रा और दामाद भुल्लर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्यशैली पर स्वजन ने उठाये सवाल : मृतक की माता अमरावती और बाबा राम बहादुर वर्मा का आरोप है कि पुलिस आरोपितों से मिली थी। वह अगर थोड़ा भी गंभीर होती शिकायत के बाद मौके पर आकर जांच करती। इससे राहुल की जान बचाई जा सकती थी। हम लोगों के साथ लगातार पुलिस असहयोग करके थाने से वापस कर देती थी।