कब्‍ज के कारण पेट नहीं हो रहा साफ तो अपनाएं ये देसी नुस्‍खे, जल्‍द म‍िलेगा लाभ

लखनऊ । अन‍ियम‍ित द‍िनचर्या और अनुच‍ित खानपान हमारे पाचन तंत्र पर बुरा असर डालता है। इसकी वजह से शरीर से मल निकलने की मात्रा बहुत कम हो जाती है। मल निकालने के लिए अत्‍यध‍िक जोर लगाना पड़ता है। ऐसे में पेट और मलद्वार में दर्द तथा काफी परेशानियां होती हैं। पेट में शुष्क मल जमा होना ही कब्ज है। यदि इसका शीघ्र ही उपचार नहीं किया जाए तो ये कई बीमार‍ियों का कारण बनता है। आज हम आपको कब्‍ज की पहचान और इसके न‍िदान के बारे बताएंगे। अगर आपको पेट में भारीपन है, भोजन पचाने में द‍िक्‍कत हो रही है, पेट में मरोड़ हो रही है, शौच के बाद भी पेट साफ नहीं हो रहा, मुंह में छाले आ रहे हैं, मल सख्त हो रहा है, मल त्यागने में जोर लगाना पड़ रहा है या नियमित रूप से मल त्याग नहीं हो रहा है तो यह कब्‍ज के प्रमुख लक्षण हैं। समय पर भोजन नहीं करना, रात में देर से भोजन करना, देर रात तक जागना, अधिक मात्रा में चाय और कॉफी का सेवन करना, कम पानी पीना, तरल पदार्थों का कम मात्रा में सेवन करना, तंबाकू या सिगरेट का सेवन करना, चिंता होना या तनाव भरा जीवन जीना, भोजन पचने से पहले दोबारा भोजन करना, हार्मोन्स में असंतुलन होना, लंबे समय तक दर्द निवारक दवाओं का सेवन करना, फाइबर से भरपूर भोजन न करना, शारीरिक श्रम नहीं करना, खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाना, अधिक मात्रा में मांस का सेवन करना, आंत या लिवर की बीमारी से पीड़ित होने से कब्‍ज की समस्‍या होती है।कब्ज के रोगियों को वसायुक्त भोजन जैसे तली हुई खाद्य सामग्री, अत्‍यध‍िक मसालेदार सब्जियां, मैदा, बिस्किट आदि खाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही नियमित तौर पर व्यायाम या योग करने से भी कब्ज से न‍िजात म‍िलती है।

Related Articles