दुर्गा पूजा पंडाल के पास करंट से दो युवकों की मौत
प्रयागराज । नवरात्र के पहले दिन प्रयागराज सिटी से करीब 25 किलोमीटर दूर करछना के बरांव में दुखद अनहोनी हो गई। बरांव गांव में सोमवार दोपहर दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी में लगे दो युवक करंट की चपेट में आ गए। दोनों को बेहोशी की हालत में ग्रामीण पास के अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से दुर्गा पूजा की खुशियां गम में बदल गई। परिवार के साथ ही गांव वाले भी दुखी हो गए। दो मौत से दुखी और आक्रोशित लोग शवों को रखकर रास्ता बाधित करने जा रहे थे तभी पुलिस ने आकर मनाया लेकिन तब भी लोगों ने एक युवक का शव करछना कोहराड़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।