पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गिरफ्तार, लोगों से जबरन कराता था धर्म परिवर्तन
अयोध्या। पुलिस मुड़भेड़ में 10 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार हो गया है। जबरन धर्म परिवर्तन और लूट का आरोपी निसार उर्फ राजू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने की सूचना सामने आ रही है। पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। दरअसल देर रात माझा जमथरा क्षेत्र में उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। बदमाश निसार ने पुलिस पर फायर किया था। जब जवाबी कार्रवाई पुलिस ने की तो बदमाश के पैर में गगोली लग गई। आरोपी के पास से अवैध असलहा और जीवित कारतूस बरामद कर लिया गया है। देर रात माझा जमथरा क्षेत्र में हुई थी पुलिस के मुठभेड़। क्षेत्राधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में अयोध्या कोतवाली और थाना कैंट पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता।