इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र ने आत्मदाह का किया प्रयास, फीस वृद्धि के विरोध में रास्ताजाम
प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आंदोलन अब आत्मघाती रूप लेने लगा है। इस आंदोलन में शामिल छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक छात्र ने आज सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। आदर्श भदोरिया नामक इस छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। इससे छात्र संघ परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई। पुलिस ने मिट्टी का तेल छिड़क चुके आदर्श भदौरिया को किसी तरह से पकड़ा और आग लगाने से रोका। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर जारी आंदोलन में शामिल आदर्श भदोरिया ने करीब 12:50 पर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। इससे छात्र संघ परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई। पुलिस ने मिट्टी का तेल छिड़क चुके आदर्श भदौरिया को किसी तरह से पकड़ा और आग लगाने से रोका।इस घटना के बाद छात्र भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने बाहर निकल कर सड़क जाम करने की कोशिश की पर पुलिस ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। परिसर में हालात तनावपूर्ण है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान परिसर को घेरे हुए हैं। सीओ कर्नलगंज ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हालात की जानकारी देते हुए मौके पर आने का अनुरोध किया है। इसके बाद परिसर को पुलिस की छावनी में बदल दिया गया। 100 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी छात्रसंघ भवन परिसर में जमे हुए हैं। परिसर का माहौल काफी तनावपूर्ण है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को छात्रों ने छात्र संघ भवन की ओर बने द्वार को तोड़ दिया था। इस मामले में चीफ प्राक्टर की तहरीर के बाद 15 नामजद और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घरों पर छापेमारी कर रही थी।