शाह रुख खान की बेटी को ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनने पर किया गया ट्रोल
नई दिल्ली l शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैl वह लंदन से वापस लौटी हैl हालांकि उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl सुहाना खान ने इस अवसर पर व्हाइट कलर का रिवीलिंग और ट्रांसपैरेंट क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर की पैंट पहन रखी थीl वहीं उन्होंने मास्क लगा रखा थाl उन्होंने बैग ले रखा था और वह स्नीकर शूज पहनकर वॉक करती हुए नजर आ रही हैंlसुहाना खान का स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है इस अवसर पर सुहाना खान का स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl सुहाना खान की वीडियो को 14 घंटे में 60000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं वीडियो पर 338 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl हालांकि कई कमेंट ट्रोलिंग के हैl एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘यह किस प्रकार का रिवीलिंग आउटफिट हैl’ तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘हॉलीवुड का ट्रेंड बॉलीवुड पहुंच गया हैl