शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर मतांतरण के लिए बना रहे थे दबाव
बांदा में पुलिस ने सात आरोपितों को पकड़ा
बांदा । दो साल से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और कानपुर के सरसौल में ले जाकर मतांतरण के लिए दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। गिरफ्तार होने वालों में पांच एक ही परिवार के हैं। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के अतर्रा चुंगी निवासी जावेद से नजदीकी संबंध थे। एक सितंबर को युवती घर से साइबर कैफे जाने की बात कहकर निकली थी। वहां उसे जावेद मिला और जन्मदिन की पार्टी की बात कहकर कानपुर के सरसौल ले गया। जावेद के साथ उसके परिवार के लोग भी साथ में थे। गुरुवार को किसी तरह युवती सरसौल से भागकर घर पहुंची और स्वजन को बताया कि जावेद और उसके परिवार के लोग मतांतरण के लिए दबाव बना रहे थे। कोतवाली में तहरीर के बाद एसपी अभिनंदन ने एसओजी टीम को लगाया। पुलिस टीम ने जावेद, उसके भाई तौफीक, आशिफ, मां बेबी, मर्दननाका निवासी इशरत समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि मतांतरण के लिए दबाव बनाने में अवंती नगर के दिनेश यादव और खाईंपार निवासी सुनील गुप्ता की भी संलिप्तता थी, इनको भी गिरफ्तार किया गया है। आफताब उर्फ नूर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जावेद पीड़िता को दो वर्ष से जानता था और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था।