कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त होंगे संजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली, एजेंसी। संजय कुमार वर्मा को कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय द्वारा मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। अब वह कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा के जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। वह अभी वर्तमान में संजय कुमार वर्मा जापान में भारत के राजदूत के पद पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, संजय कुमार वर्ष 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी है। मंत्रालय ने बताया कि वर्मा ने हांगकांग, चीन, वियतनाम और तुर्की स्थित भारतीय मिशन में भी अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने इटली के मिलान में भारत के महावाणिज्य दूत की भूमिका निभाई है।एक अन्य बयान में विदेश मंत्रालय ने बताया कि IFS अधिकारी अमित कुमार को कोरिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में अमित कुमार शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास में तैनात हैं। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी अमित कुमार को कोरिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।इससे पहले, कोरिया गणराज्य में भारत के राजदूत के तौर पर 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी श्रीप्रिया रंगनाथन के पास जिम्मेदारी थी। विदेश सेवाओं में शामिल होने से पहले रंगनाथन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से आधुनिक भारतीय इतिहास में विशेषज्ञता के साथ इतिहास में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी।