राज्य अध्यापक पुरस्कार : यूपी के सभी 75 जिलों से एक-एक शिक्षक चयनित, यहां देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की पूरी सूची जारी कर दी। राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2021 के लिए गठित चयन समिति ने प्रत्येक जिले से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन किया है।सरकार ने इस बार किसी भी जिले को राज्य अध्यापक पुरस्कार से वंचित नहीं रखा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक-एक अध्यापक को पांच सितंबर को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक, राज्य बेसिक शिक्षा विभाग के हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शिक्षक दिवस पर लोकभवन में बाराबंकी के दिनेश कुमार वर्मा, मिर्जापुर के रविकांत द्विवेदी, भदोही की ज्योति कुमारी, अयोध्या के मनीष देव, आजमगढ़ के सदाशिव तिवारी, हापुड़ की अरुणा कुमार राजपूत, प्रतापगढ़ की रश्मि मिश्रा, आगरा के श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, बलरामपुर के श्रीराम हरिजन तथा गोंडा के सुनील कुमार को अपने हाथ से सम्मान देंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ लोक भवन में दस शिक्षकों को सम्मानित करेंगे, जबकि अन्य को उनके जिलों में पुरस्कृत किया जाएगा।
List of UP State Teachers Awardees…
लखनऊ से गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सनौली के सहायक अध्यापक संतोष कुमार
कानपुर नगर से प्राथमिक विद्यालय कटरी शंकरपुर सराय कल्याणपुर की प्रधान अध्यापक नीलम सिंह
कानपुर देहात से उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा, डेरापुर के सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित
अलीगढ़ से कंपोजिट विद्यालय कासिमपुर के सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार
अंबेडकर नगर से कंपोजिट विद्यालय बसोहरी, भीटी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह
अमेठी से उच्च प्राथमिक विद्यालय पचेहरी कंपोजिट, गौरीगंज के प्रधान अध्यापक रमाशंकर यादव
अयोध्या से प्राथमिक विद्यालय रूरूखास के प्रधानाध्यापक मनीष देव
बहराइच से प्राथमिक विद्यालय बरुआ बेहड़, महसी के सहायक अध्यापक पूरनलाल
बलरामपुर से उच्च प्राथमिक विद्यालय सहजौरा (कंपोजिट), रेहरा बाजार के सहायक अध्यापक श्री राम हरिजन
बाराबंकी से उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा सिद्धौर के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा
गोंडा से कंपोजिट विद्यालय बाबा मठिया वजीरगंज के सहायक अध्यापक सुनील कुमार
सीतापुर से उच्च प्राथमिक विद्यालय बीहट वीरम नवीन मछरेहटा कि प्रधानाध्यापक निर्मला भार्गव
फतेहपुर से देवमई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापक गीता यादव
औरैया से कंपोजिट विद्यालय, नगला जय सिंह विकास खंड भाग्यनगर की सहायक अध्यापक श्रीमती अलका यादव
आगरा से प्राथमिक विद्यालय, नगला पैमा विकास खंड बरौली अहीर के सहायक अध्यापक श्रीकांत कुलश्रेष्ठ
आजमगढ़ से प्राथमिक विद्यालय जिवली विकास खंड ठेकमा के प्रधानाध्यापक सदाशिव तिवारी
बागपत से प्राथमिक विद्यालय बिनौली प्रथम विकास खंड बिनौली की प्रधानाध्यापक श्रीमती कविता
बलिया के प्राथमिक विद्यालय, गरयां विकास खंड बेलहरी की प्रधानाध्यापक डा. निर्मला गुप्ता
राज्य अध्यापक पुरस्कार के तहत इस बार सभी विद्यालयों के उचित प्रबंधन, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की संख्या के प्रतिनिधित्व के आधार पर विषय व वर्गवार अलग-अलग मानक तय किए गए। राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों/अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाओ के चयन के लिए वेब पोर्टल के माध्यम से 16 अप्रैल से 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे।