दिलचस्प होंगे ‘रूहानियत चैप्टर 2’ के फिनाले एपिसोड्स
चार्टबस्टर शो ‘रूहानियत’ के सवीर और प्रिशा ने दर्शकों के साथ इतना गहरा जुड़ाव बना लिया है कि इस शो का चैप्टर-2 लगातार दो हफ्तों तक टॉप फाइव में बना रहा। रुहानियत के अब फिनाले एपिसोड्स एमएक्स प्लेयर पर 19 अगस्त को पेश किए जाएंगे। फिनाले के बारे में अर्जुन बिजलानी ने कहा, ‘‘यह शो शुरू से ही मेरे लिए बहुत खास रहा है। प्यार की ताकत के साथ दो बिल्कुल अलग विचारधाराओं का एक साथ आना अपने आप में रोमांचक है। मुझे चैप्टर-3 के बारे में लगातार सवाल मिल रहे हैं। यह देखते हुए कि सभी किस तरह सवीर और प्रिशा के सफर से जुड़े हुए हैं, मैं इस शो के फिनाले एपिसोड्स देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। जहां तक चौप्टर 3 की बात है, तो मुझे लगता है कि इसमें दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज़ देखने को मिलेगा।’’
इधर, कनिका मान बताती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि हर शुक्रवार को तीन एपिसोड्स जारी करने से इतनी उत्सुकता बढ़ी कि दर्शकों में भी और ज्यादा देखने की चाहत जागी। ये खूबी फिनाले एपिसोड्स को और ज्यादा देखने लायक बनाती है। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इतने सारे लोग इस बात की परवाह करते हैं कि प्रिशा और सवीर की कहानी कहां जा रही है और कैसे वे एक-दूसरे के लिए अपना रास्ता खोजते हैं और उनके साथ खड़े रहते हैं। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि फिनाले उन्हें निराश नहीं करेगा।’’ रूहानियत प्यार की कश्मकश और इससे जन्में एक उथल-पुथल भरे रिश्ते में गहराई से झांकता है। यह दो अलग-अलग इंसानों का सफर है, जिनमें से एक सोचता है कि ‘हमेशा का प्यार एक झूठ है‘ और दूसरा मानता है कि ‘हमेशा का प्यार एक सच है’।’’ एमएक्स सीरियल रूहानियत चैप्टर 2 एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।